
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
गाजीपुर : विवादित जमीन पर रखीं मूर्ति हटवाने गए लेखपाल को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मारने के लिए दौड़ाया
दुल्लहपुर/गाजीपुर। क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव में उस वक्त प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जब 2 वर्षों से खेलकूद व सार्वजनिक विवादित जमीन की चबूतरे पर भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने जेसीबी की मदद से विवादित मूर्ति को रख दिया। इसकी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के लेखपाल सौरभ सिंह को पता चला उन्होंने मौके पहुंच कर रोकने का प्रयास किया गया।
जिस पर भीम आर्मी के सदस्यों सहित पहले से मौजूद लोगों ने लेखपाल को मारने के लिए भी दौड़ा दिए। इस कांड की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह पूरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते दर्जनों लोग मौके से फरार हो गए।
काफी देर तक अधिकारियों से बातचीत करने के बाद मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ,भुड़कुड़ा सीओ महमूद अली मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को हटाने के लिए फिर दोबारा जेसीबी मंगाई गई। अफसरों ने दर्जनों उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।