Headlines
Loading...
 राष्ट्रविरोधी एजेंडे की आड़ लेकर अलगाववादी संगठन का पैरवी करने वाले को फांसी दो - सरदार पतविंदर सिंह

राष्ट्रविरोधी एजेंडे की आड़ लेकर अलगाववादी संगठन का पैरवी करने वाले को फांसी दो - सरदार पतविंदर सिंह

KESHARI NEWS24
 प्रयागराज । महबूबा मुफ्ती ने राज्य का झंडा एवं संविधान लौटाने की मांग करके अलगाववाद की पैरवी करने के साथ ही पाकिस्तान के सुर से सुर मिलाने का काम किया है l भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय मंत्री, मंडल प्रभारी, प्रयागराज कमिश्नरी प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि इसकी इजाजत बिल्कुल नहीं दी जा सकती कि वह लोगों को भड़काने के साथ राष्ट्र की भावनाओं को आघात करने का काम करें उन्होंने कहा कि इस तरह का बुरा सपना देखने वाले लोगों को कहना चाहता हूं कि अनुच्छेद की वापसी किसी भी सूरत में नहीं होने वाली हैl
 क्षेत्रीय मंत्री सरदार पतविंदर सिंह ने कहां कि महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता अपने जहरीले और राष्ट्र विरोधी बयानों से कश्मीर का माहौल खराब करने का काम कर सकते हैं कश्मीर के समान होते माहौल को जो भी बिगड़ने का काम करें उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी सख्ती बरतने में भारत सरकार को संकोच नहीं करना चाहिए. 

मंडल प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि नजरबंदी से बाहर आकर कश्मीरी नेताओं ने जिस प्रकार की भाषा बोली वह साफ दर्शाता है कि इनकी विचारधारा आतंकी और नक्सली संगठनों जैसी है ऐसे राजनीतिक नेताओं से भारत की जनता को सावधान रहना होगा l