Headlines
Loading...
चेहल्लुम को लेकर पुराने लखनऊ में लाव लक्सर के साथ जेसीपी ने किया फ्लैग मार्च , बिना मास्क लगाए लोगो का किया जुर्माना

चेहल्लुम को लेकर पुराने लखनऊ में लाव लक्सर के साथ जेसीपी ने किया फ्लैग मार्च , बिना मास्क लगाए लोगो का किया जुर्माना


लखनऊ।कमिश्नर सुजीत पान्डेय के आदेश पर मंगलवार की दोपहर को चौक के घंटा घर से कालीचरण डिग्री कालेज तक पैदल किया गया फ्लैग मार्च ।
चेहल्लुम व सुरक्षा व्यवस्था तथा आने वाले त्याहारों के दृष्टिगत को रखते हुए पुराने लखनऊ के तमाम इलाको में फ्लैग मार्च के साथ जेसीपी नवीन अरोड़ा ने बगैर मास्क के घुमने वालो से जुर्माना के साथ कोविड 19 के लिए लोगो को जागरूक किया।
फ्लैग मार्च घंटा घर, चौक चौराहा, पाटानाला, नक्खास, बिल्लौचपुरा, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, पुल गुलाम हुसैन, फव्वारा, कालीचरण स्कूल तक पैदल किया गया फ्लैग मार्च ।
जेसीपी नवीन अरोरा, डीसीपी पश्चिम देवेश कुमार पांडेय,एडीसीपी पश्चिम,एसीपी आई पी सिंहचौक, एसीपी कैसरबाग के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
उधर जेसीपी नवीन अरोड़ा समेत अन्य अधिकारियो के स़ाथ नाका,ऐशबाग रामलीला मैदान,वाटर वर्कस रोड,कोयला मण्डी ,यहियागंज चौराहा समेत कई इलाको में वाहनो के साथ फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च में पश्चिमी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल रहा मौजूद रहे।

इनपुट : ब्यूरो संजय सक्सेना