Headlines
Loading...
लॉकडाउन से ठीक पहले दुबई से भारत आए एक कपड़ा कारोबारी ने पहाड़गंज के लाल्स हवेली होटल में फांसी लगाकर दी जान

लॉकडाउन से ठीक पहले दुबई से भारत आए एक कपड़ा कारोबारी ने पहाड़गंज के लाल्स हवेली होटल में फांसी लगाकर दी जान

नई दिल्ली । लॉकडाउन से ठीक पहले दुबई से भारत आए एक कपड़ा कारोबारी ने पहाड़गंज के लाल्स हवेली होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। कारोबारी ने अपनी पगड़ी का फंदा बनाया और उसके सहारे झूल गया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में कारोबारी को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटनास्थल से दस पेज का एक नोटबुक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है और अपने परिवार के सदस्यों का जिक्र कर उनसे माफी मांगी है। हालांकि शुरूआती जांच में यह जानकारी मिल रही है कि बलविंदर की आर्थिक स्थित खराब चल रही थी। इस आधर पर यह आशंका जताई जा रही है कि खुदकुशी की वजह आर्थिक परेशानी हो सकती है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है।

खुदकुशी करने वाले बलविंदर सिंह (42) मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। वह परिवार के साथ हिमाचल के मंडी स्थित तारना रोड रहते थे। परिवार में पत्नी, तीन बच्चों के अलावा भाई लखविंदर उर्फ लक्की भी हैं। बलविंदर पिछले करीब 10 सालों से दुबई में रह रहे थे। वहां पहले तो उन्होंने नौकरी की लेकिन बाद में किसी के साथ मिलकर कपड़े का कारोबार करने लगे थे। वह इस साल जनवरी में दुबई से भारत आए थे। तब से परिवार के साथ ही थे। गुरुवार को वह हिमाचल के तीन लोगों के साथ दिल्ली पहुंचे थे। चारों पहाड़गंज के होटल लाल्स हवेली में चारों आकर रुके। बलविंदर ने अपने लिए अलग कमरा लिया था, जबकि अन्य तीनों एक ही कमरे में थे।

शुक्रवार सुबह और दोपहर बलविंदर ने होटल में नाश्ते और खाने का ऑर्डर नहीं दिया। उनका कमरा बंद था। इस पर होटल कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो बलविंदर पगड़ी के सहारे पंखे से लटके मिले। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने बलविंदर के भाई लखविंदर से भी इस बारे में पूछा तो उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया। बहरहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।