हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
लखीमपुर खीरी : मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के एक युवक पर रात में सोते वक्त तेज़ाब से हमला , युवक की हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी जिले के मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के एक युवक पर रात में सोते वक्त तेजाब डाल दिया गया। गम्भीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। परिजन किसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं। गांव निवासी गजराज वर्मा (40) शुक्रवार रात को गांव के बाहर पालेसर पर सोए थे। आधी रात के बाद अचानक कुछ लोग आए और गजराज को दबोच लिया। गजराज ने शोर मचाने की कोशिश की तो उनमें से एक ने उन पर तेजाब फेंक दिया। तेजाबी हमले से उनका चेहरा व गर्दन की खाल झुलस गई है। परिजनों का किसी रंजिश से इनकार किया है। गजराज को लखीमपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया।