
UP news
शाहजहाँपुर में मोस्ट वांटेड इमरान डेविड गिरफ़्तार , टॉप टेन लिस्ट में था शामिल
शाहजहाँपुर । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी के निर्देशानुसार वांटेड अपराधियों के ख़िलाफ़ की जा रही धरपकड़ को लेकर शाहजहाँपुर एसपी एस.आनंद और एसपी सिटी संजय कुमार के निर्देशन में सीओ सिटी प्रवीण कुमार सदर कोतवाली कोतवाल अशोक पाल के क्षेत्र रंक्षण में सदर बाजार के मोहल्ला महमद जलालनगर में रहनें वाले कुख्यात अपराधियो की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर के आतंक का पर्याय बन चुके इमरान डेविड को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी कई बार आरोपी इमरान डेविड को एस ओजी और सदर कोतवाली पुलिस ने मिलकर गिरफ्तार किया था लेकिन कुछ नेताओं के दबाब के चलते इसे छोड़ दिया गया था लेकिन आज कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आज एक बार फ़िर हिम्मत दिखाते हुए महमंद जलालनगर में रहने वाले कुख्यात अपराधी इमरान डेविड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इमरान डेविड का अपने मोहल्ले में इतना रसूख़ है। कि उसके मोहल्ले में उसके सामनें बोलने की कोई भी हिम्मत नही जुटा पाता उसके लिए आए दिन मारपीट फायरिंग करना यह एक आम बात थी क्योंकि उसके ऊपर जनपद के कुछ असरदार लोगो का हाथ होने के कारण कोई बोलता नहीं था इसीलिए यह अभी तक पुलिस से बचता आ रहा था पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आनें के बाद शाहजहाँपुर में अपराधियों का सफ़ाया होता जा रहा है। एसपी आनंद ने बताया है। कि अपराधी चाहे कोई भी हो उसको बख्शा नही जाएगा