Headlines
Loading...
मुजफ्फरपुर में शराब माफिया का विरोध करने पर एक युवक को पड़ा भारी , माफिया ने तेज़ाब से जलाया

मुजफ्फरपुर में शराब माफिया का विरोध करने पर एक युवक को पड़ा भारी , माफिया ने तेज़ाब से जलाया

मुजफ्फरपुर में शराब माफिया का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया. उस पर तेजाब डालकर जला दिया गया. जख्मी युवक को रेलवे लाइन के पास मरा समझकर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए़. राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के परमजीवर गांव की बताई गई है. यहां का रहने वाला अमित कुमार शौच के लिए जा रहा था. तभी उसकी नजर गांव के पास ही एक पिकअप गाड़ी पर पड़ी इस गाड़ी से बड़ी मात्रा में शराब उतारी जा रही थी. यह देखकर अमित कुमार से रहा नहीं गया और उसने विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर शराब माफिया ने अमित कुमार पर तेजाब डालकर उसे जला दिया और उसे मरा हुआ समझकर रेलवे लाइन के किनारे सूनसान जंगल में फेंक दिया.


दोपहर के समय जब राहगीर जंगल की ओर से गुजर रहे थे, तो उन्हें अमित कुमार के कराहने की आवाज सुनाई दी. राहगीरों ने पास जाकर देखा, तो वहां बुरी तरह जख्मी हालत में अमित कुमार पड़ा हुआ था. वो ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. 


राहगीरों ने उसकी पहचान करते हुए परिजनों को सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.