Headlines
Loading...
नवरात्रि के पहले दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़ की वजह से मंदिर प्रशासन ने मंदिर को आज से अगले आदेश तक किया बंद

नवरात्रि के पहले दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़ की वजह से मंदिर प्रशासन ने मंदिर को आज से अगले आदेश तक किया बंद

नवरात्र के पहले दिन खुला ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर सोमवार से भक्तों के लिए बंद कर दिया जाएगा। भक्तों की भारी भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। शनिवार को पहले दिन पट खुलते ही भारी भीड़ मंदिर में उमड़ी थी।

रविवार की सुबह भी भक्तों की भारी भीड़ मंदिर पहुंची लेकिन पुलिस ने सड़क पर लाइन लगाकर मंदिर में जाने दिया। अब दर्शन के लिए नई व्यवस्था होने जा रही है। मंदिर प्रशासन के अनुसार अब ऑनलाइन साइट खुल जाने पर ही पट खुलेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले भक्तों को ही दर्शन की अनुमति मिलेगी।बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा सभी धर्म स्थलों को आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था, वहीं अनलॉक वन के दौरान मंदिरों को खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति को देखकर मंदिर प्रबंधन द्वारा मंदिर को आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया था।

18 अक्टूबर शनिवार को मंदिर प्रबंधन द्वारा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मंदिर को आम भक्तों के लिए खोला गया था। लेकिन भक्तों की भीड़ के दबाव के चलते मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं ध्वस्त होती दिखी। प्रशासन ने काफी सूझबूझ के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू किया और भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए दर्शन कराए गए।

यह व्यवस्था शाम के समय भी सुचारू रूप से चली लेकिन भीड़ के दवाब को आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन में मंदिर प्रबंधन से रजिस्ट्रेशन व्यवस्था सुचारू किए बिना मंदिर खोलने पर पुनर्विचार करने की बात कही गई थी। 
इस पर मंदिर प्रबंधन ने 19 अक्टूबर सोमवार दे मंदिर को अग्रिम आदेश तक आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रबंधक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर द्वारा बनवाई गई दर्शन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट सुचारू होने के बाद ही मंदिर को खोला जाएगा। बताया कि फिलहाल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सुबह एवं शाम को 200-200 भक्तों को ही दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को भक्तों को दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन में छूट देने पर भी प्रबंधन विचार कर रहा है।