Headlines
Loading...
हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीण एवं अंचलों में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीण एवं अंचलों में लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

KESHARINEWS24

बलिया। देेेश के चर्चित घटना मे दरिंदगी की शिकार हुई इस बागी धरती की बेेेेटी निर्भया के जिले मे हाथरस में अनुसूचित जाति की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में शहर समेत ग्रामीण अंचलों में विरोध प्रदर्शनों का क्रम जारी रहा। इस दौरान लोगों ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग के साथ ही कानून-व्यवस्था के सवाल पर योगी सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में सपाईयों ने शहर के चौक स्थित गांधीजी के मूर्ति पर माला अर्पित कर रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च किया और बेटी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। मार्च में जमाल आलम, राजन कनौजिया, संजय उपाध्याय, अजय यादव, लक्ष्मण गुप्ता, परमात्मा पांडेय, राम जी गुप्ता, राजेश गोड़, परवेज, अफजल खां, साबिर खां प्रधान,शकील अहमद,पल्लू जायसवाल, मिंटू खां, जेडी, चंदन गुप्ता, सोहन गुप्ता, देवेंद्र यादव, अजित यादव, कृष्णा राय, पप्पू खां, विनोद राय, दानिश, सेराज आदि रहें।मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर पुलिसअधीक्षक कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित पत्र अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को सौंपा। 
बिल्थरारोड मे उत्तर-प्रदेश में हाथरस जिले में हुई मनीषा बलात्कार व हत्या काण्ड के विरोध एवं संवेदना व्यक्त करने हेतु शाम पूर्व विधायक गोरख पासवान के नेतृत्व में सपाजनों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालने से पहले पूर्व विधायक पासवान ने इस जघन्य घटना में दोषियों को सीधा बचाने का जहाँ आरोप लगाया ,वहीं कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है। 
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने योगी सरकार की नाकामियों की विस्तार से चर्चा की, और कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था कंट्रोल से बाहर हो चुकी है।इस स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र दे देनी चाहिए।सपा के लोगो ने शांति पूर्वक कैंडल मार्च मोमबत्ती जलाकर बिल्थरारोड रेलवे चौराहे से निकला गया जो चौधरी चरण सिंह तिराहे पर स्व. चरण सिंह की मूर्ति के पास जलती कैंडल को स्थापित कर मार्च को विसर्जित कर दिया गया। 

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कैंडल मार्च में कहा कि योगी राज में महिलाएं असुरक्षित हैं।ओम प्रकाश तिवारी, राजेंद्र चौधरी ,शाहिद अली खान, फूल बदन तिवारी, रामधनी सिंह, राज नारायण उपाध्याय, प्रताप नारायण सिंह, विशाल चौरसिया, विपिन कुमार पांडेय, ''मंटू', शाहिद समाजवाद, अंगद यादव, रुद्रप्रताप यादव, रामाश्रय यादव 'फाइटर'', जनार्दन यादव, ध्रुव यादव, भोलू भाई, रवि जायसवाल, विनोद कुमार पप्पू, गीता देवी, रामसरन चौहान, आफताब अहमद, अनिल पटेल, अमलेश कन्नौजिया, विजय कुमार यादव, रामविनय मौर्य, राम लाल राजभर, सुरेन्द्र यादव, अमरनाथ यादव, गोपाल गुप्ता, राजाराम यादव, भरत यादव, राजीव जायसवाल आदि लोग शामिल रहे।