Headlines
Loading...
राखी बिड़ला ने हाथरस से लौटने के बाद कहा  योगी सरकार हाथरस के आरोपियों को बचाने में जुटी

राखी बिड़ला ने हाथरस से लौटने के बाद कहा योगी सरकार हाथरस के आरोपियों को बचाने में जुटी

आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान ने हाथरस से लौटने के बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि योगी सरकार हाथरस में आरोपियों को बचा रही है। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है।

राखी ने कहा कि हाथरस की बेटी के घर कोई भी विपक्ष जाता है तो उसे पुलिस रोकती है और कई बार तो बल प्रयोग भी करती है। बलात्कारियों को फांसी की सजा मांगने पर 14-14 एफआईआर दर्ज की जा रही है। योगी सरकार हमारे ऊपर गोलियां चलवाए, स्याही फेंकवाए या एफआईआर दर्ज कराए, लेकिन हम लोग हाथरस की गुड़िया के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। विधायक राखी ने मांग की कि इस केस की सुनवाई उत्तर प्रदेश से स्थानांतरित करके किसी गैर भाजपा शासित राज्य में इसकी जांच कराई जाए।
हाथरस कांड को लेकर कुर्ला अदालत के वकीलों के संघ ने मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के एक सदस्य ने कहा कि कई वकीलों ने कुर्ला अदालत के गेट के पास पीड़िता को श्रद्धांजलि दी और उसके लिए न्याय की मांग की।

हाथरस कांड के विरोध में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के करीब 20,000 सफाई कर्मचारी मंगलवार को काम पर नहीं आए। शहर में सफाई कर्मचारियों के संघ अहमदाबाद म्युनिसिपल सर्वेंट्स एसोसिएशन (एएमएसए) ने दावा किया कि उनकी एक दिन की हड़ताल सफल रही। स्थानीय निकाय के अधिकारियों का कहना है कि सामान्य कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है।