KESHARI NEWS24
National
आज दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण करने जा रहे पीएम मोदी विशेष विमान से पहुंचे चंडीगढ़ , दोपहर के वक्त सिस्सू में जनसभा को संबोधित
आज का देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण 'अटल टनल' का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण करने जा रहे हैं. पीएम मोदी विशेष विमान से चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. इसके बाद वो रोहतांग जाएंगे. पीएम मोदी एमआई-17 हेलिकॉप्टर से सुबह 9:10 बजे मनाली के सासे हेलीपेड पहुंचेगे. इसके बाद मोदी सड़क मार्ग से सासे गेस्ट हाउस जाएंगे. सुबह 9:35 पर साउथ पोर्टल रवाना होंगे और 10 से 11:45 बजे तक उद्घाटन समारोह चलेगा. इसके बाद 11:50 बजे पीएम टनल से होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचेंगे. दोपहर 12 से 12:45 तक सिस्सू में जनसभा करेंगे, जबकि 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे.
रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी ये टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है. इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी सालों भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे. इससे पहले बर्फबारी की वजह से लाहौल स्फीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी.
बता दें कि 'अटल टनल' का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों में किया गया है. ये समुद्र तट से 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. 'अटल टनल' के बन जाने की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और दोनों स्थानों के बीच सफर में लगने वाले समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी.