
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
वाराणसी : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेश्वरगंज मंडी में लगी भीषण आग
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत विशेश्वरगंज के एक रुई की दुकान में आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया। हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया।बता दें कि रुई की ये दुकान राशिद अहमद की है और दुकान पर रजाई गद्दे बनाने का काम होता है। शुक्रवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं आस पास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंची चार गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वहीं मौके पर मौजूद फायर फाइटर अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस आग से दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है