![वाराणसी : रोहनियां और सारनाथ सड़क दुर्घटना दो लोगों की मौत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhNTBsrguq84cFNdx-71uBP1t0pjsfhrp6fQZwOnXmRWwv9wufazKRLLvWER-qtQ_Okm09Gx1I1juSiIyhfNq3hrKu0a6s9Jz-wljJRBfg_S1xhhFWKlvdxl51d1y9vnKzDrTurRXhjMco/w700/1602755451891220-0.png)
हिंदी.समाचार #बड़ीखबर
KESHARI NEWS24
UP CM Yogi Adityanath
UP news
वाराणसी : रोहनियां और सारनाथ सड़क दुर्घटना दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार सुबह रोहनियां और सारनाथ में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे के बारे में मृतकों के परिवार को भी सूचित किया।
आजमगढ़ जिले के भगवानपुर, बरदह का रहने वाला राम अवतार यादव (48 साल) बुधवार रात वाराणसी में राजनहिया के पास ट्रक के आगे रोड पर सो रहा था। सुबह पीछे से आए एक ट्रक ने अचानक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रक कुछ आगे बढ़ गया और राम अवतार के सिर पर पहिया चढ़ गया, इससे उसकी मौत हो गई। सारनाथ थाना प्रभारी इंदुभूषण ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रोहनिया थाना के राजातालाब से जंसा जाने वाली रोड पर ओदार गांव पास सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मिल्कीचक निवासी 35 साल के छेदीलाल उर्फ घूरे की मौत हो गयी। मां जानकी देवी ने बताया कि बेटी माधुरी की तबीयत खराब है। उसे देखने के लिए घर से 5 हजार रुपए लेकर छेदीलाल बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव जाने के लिए निकला था। पुलिस वालों ने उसकी मौत की सूचना दी है। हादसे के बाद पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके चार बच्चे हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज संतोष कुमार यादव ने बताया कि पर्स से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई है।