Headlines
Loading...
वाराणसी : मिशन शक्ति के तहत रोहनिया पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अश्लीलता करने के मामले में पांच आरोपियों को गुंडा एक्ट में किया निरुद्ध

वाराणसी : मिशन शक्ति के तहत रोहनिया पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अश्लीलता करने के मामले में पांच आरोपियों को गुंडा एक्ट में किया निरुद्ध


वाराणसी । जिले में मिशन शक्ति का असर दिखाई पडऩे लगा है। सभी थानों में इस अभियान के तहत महिला डेस्क का गठन किया गया। इसी क्रम में सोमवार को रोहनिया पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अश्लीलता करने के मामले में पांच आरोपियों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया है। इनमें जगतपुर निवासी अशोक सिंह, शुभम सिंह, काशीपुर निवासी आदर्श कुमार पाल उर्फ गोलू, मिसिरपुर का राजेश पटेल व बेटावर निवासी मनोज बिंद शामिल हैं। इनके खिलाफ छेडख़ानी, दुष्कर्म का प्रयास, पाक्सो के मामले दर्ज हैं।


नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने सोमवार को स्कूल, कालेजों व उसके आसपास जागरूकता अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम द्वारा लोहता थाना क्षेत्र में गौतम बुद्ध बालिका इंटर कालेज व सारनाथ थाना क्षेत्र में सेंट मैरी स्कूल में बालिकाओं के साथ बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति उचित सुझाव व निर्देश दिए गए। शिकायत पेटिका भी चेक की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मिर्जामुराद में स्कूलों के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े अराजकतत्वों को थाने पर लाकर उनके अभिभावकों के समक्ष, भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। सारनाथ थाने में महिला हेल्प डेस्क पर सोमवार कोदो मामले आए। छाही गांव में वंदना यादव की शादी हुई है। आरोप है कि सास, ननद व पति की प्रताडऩा की वजह से वह पिछले आठ महीने से मायके रासुलगढ़ में रहती है। पीडि़ता की गुहार पर सिपाही उर्मिला सिंह ने तत्काल महिला के ससुराल वालों को बुला कर काउंसिलिंग की। करीब तीन घंटे प्रयास के बाद पीडि़ता की सहमति से दोनों पक्षों में सुलह कराकर उसे ससुराल भेजा दिया गया। दूसरा मामला भेलूपुर निवासिनी रेखा सोनकर का था। इनका इलाज करने के नाम पर सारनाथ के सथवां गांव स्थित एक चिकित्सक ने 10 हजार रुपये लेने के बाद भी ठीक से इलाज नहीं किया। रुपये वापस लेने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। जल्द ही इसका भी हल कर दिया जाएगा। मिर्जामुराद थाने में दो पुराने ही मामले आए। महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी आरक्षी रुचि सिंह ने बताया कि दो पुराने मामले आए थे, जिसमें एक मामले में रिपोर्ट दर्ज रही और दूसरा पुराना मामला भी घरेलू विवाद से जुड़ा था।