Headlines
वाराणसी : वेंडरों एवं सीएमओ कर्मचारियों की मिलीभगत से वाहनों के धनराशि में कटौती एवं डीजल में धांधली , गुंडागर्दी

वाराणसी : वेंडरों एवं सीएमओ कर्मचारियों की मिलीभगत से वाहनों के धनराशि में कटौती एवं डीजल में धांधली , गुंडागर्दी

वाराणसी । जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाड़ियों को डोर टू डोर सैंपलिंग में लगाया गया है।  

जिसमें वेंडर तथा कर्मचारियों की मिलीभगत से वाहनों के निर्धारित धनराशि में घोटाला एवं फर्जी गाड़ियों का नंबर प्लेट लगाकर डीजल उठाने का मामला सामने आया है ।

जानकारी के अनुसार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी कार्यालय से प्रदेश सरकार के आदेशानुसार गाड़ियों को डोर टू डोर सैंपलिंग में अप्रैल माह से लगाया गया है । जिसमें तथाकथित वेंडर अखिलेश सिंह , पंकज दुबे , दीपक गुप्ता तथा सीएमओ ऑफिस के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से वाहनों के निर्धारित राशियों में कटौती , गुंडागर्दी करने का मामला प्रकाश में आया है । 
 वही कार्यालय द्वारा वाहनों के संचालन हेतु डीजल में भी धांधली की बात खुली है । जनपद के सीएमओ समेत आरटीओ अधिकारियों तथा प्रदेश सरकार के वित्त पर वेंडर सेंध मार रहे हैं ।

जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर से नए टेंडर के तहत 24 हज़ार रुपए प्रति मैजिक वाहन निर्धारित किया गया है । जिसमें वाहन का डीज़ल , ड्राइवर , तथा वाहन मेंटेनेंस वाहन स्वामी द्वारा की जाएगी । वहीं तथाकथित वेंडर पंकज दुबे , अखिलेश सिंह ने गलत जानकारी देते हुए कहा कि वाहन स्वामियो को 10 अक्टूबर से 15 हज़ार रुपए प्रति मैजिक दिया जायेगा , जिसमें वाहन चालक, डीज़ल , मेंट्स भी शामिल हैं ।

वाहन स्वामियों ने कार्यालय द्वारा निर्धारित धनराशि 24 हज़ार रुपए की बात को रखा तो वेंडर पंकज दुबे और अखिलेश सिंह ने कहा कि बीच की बची धनराशि के बारे में नहीं जानिए वर्ना गाडियों को जबरदस्ती हटावा देगें और सीएमओ ऑफिस के अंदर ही जान से मारने की धमकी भी दे डाली । जिसमें साक्षी रहे सीएमओ के ड्राइवर  थे , जिसकी सूचना वाहन स्वामियों ने सीएमओ वी.वी. सिंह जी को जानकारी दी, लेकिन सीएमओ द्वारा तथाकथित वेंडरों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । 

वहीं पूर्व में यूपी के मुजफ्फरनगर में भी वाहनों के टेंडर घोटाले का मामला सामने आया था जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ निर्देशक के आदेश के बाद डीएम ने वाहनों के टेंडर घोटाले में कार्रवाई करते हुए सीएमओ समेत तथाकथित 11 वेंडरो के खिलाफ कार्रवाई की थी ।

Related Articles