Headlines
Loading...
चंदौली : मकान पर गिरा 11 हजार वोल्ट का जर्जर विद्युत पोल, विभाग में मची खलबली

चंदौली : मकान पर गिरा 11 हजार वोल्ट का जर्जर विद्युत पोल, विभाग में मची खलबली

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चतुर्भुजपुर वार्ड में रविवार की सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का जर्जर हो चुका पोल एक मकान के छज्जे पर जा गिरा, इससे मोहल्ले में खलबली मच गई। लोगों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नहीं हुआ। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों ने गिरे पोल को हटाया।

जर्जर हो चुके पोलों में करंट बना रहता है। इससे कई लोग करंट का झटका खा चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत पोलों को नहीं बदलवा रहे हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सुबह अचानक विद्युत पोल टूटकर मकान के छज्जे पर गिर गया। मकान से सटे ही एक दुकान थी, कुछ लोग वहां खड़े थे पोल गिरते ही लोग इधर उधर भागने लगे। वार्ड के लोगों ने बताया कि रोजाना कोई न कोई इन खंभों से छू जाने पर करंट का झटका खा ही जाता है।