![बिहार : अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी , पीएम मोदी ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj_F4H2QvflAJITu3Ss4c6gW0XPt33wcl5-BKoqKdeb0zTS_Jq8WqcnzpEkSlDGoqmb-_GhiCf0H8aUnCPHeTRWphRv-nyMm3W4yWmJlsw2C7516JsDQ1jTlfPqARgPvRa44JbtNgU-SBM/w700/1604718286591119-0.png)
National
बिहार : अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी , पीएम मोदी ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील
बिहार में तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में तीसरे व अंतिम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अपने मत अधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. विशेषकर युवाओं से आह्वान करता हूं कि बिहार में विकास और सुशासन को बनाए रखने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें