Covid-19
कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में सामने आए 45,209 नए कोरोना मामले, 501 लोगों की मौत !
KESHARI NEWS24
नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यहां 45,209 नए कोरोना मामले आए हैं। जिसके बाद भारत में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 90,95,807 हो चुकी है। वहीं अगर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,33,227 तक पहुंच गया है।
विशेषज्ञों ने कहा है कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक इससे छुटकारा पाना नामूमिकन हैं। अभी अगर उन लोगों की बात करें जिन्हें कोरोना वायरस है, तो आपको बता दें कि भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 4,40,962 है। वहीं अगर डिस्चार्ज्ड मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 43,493 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल संख्या 85,21,617 है।
कोरोना महामारी पर काबू पाने को गुजरात में लगा कर्फ्यू तो राजस्थान में धारा-144 लागू मध्य प्रदेश में भी बढ़ी सख्ती भारत लगातार कोरोना से डट कर लड़ाई लड़ रहा है कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के अंदर कुछ शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर के कहर से देशभर में हाहाकार मचा हुचा है। तेजी से बढ़ते आंकड़ों और मौत के ग्राफ को देखते हुए इस महामारी पर काबू पाने के लिए गुजरात में जहां एक बार फिर से कर्फ्यू लगाना पड़ा है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी सख्ती बढ़ गई है।