Headlines
Loading...
मैनपुरीः बरातियों से भरी बस पलटी, 29 घायल, छह की हालत गंभीर

मैनपुरीः बरातियों से भरी बस पलटी, 29 घायल, छह की हालत गंभीर

मैनपुरी जनपद के घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमा क्रॉसिंग के पास शुक्रवार देर शाम बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 29 बराती घायल हुए हैं। छह लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है। बस में करीब 65 यात्री सवार थे।  

फिरोजाबाद के गांव नगला भूड़ निवासी हरेंद्र कुमार पुत्र शिवदयाल की बरात शुक्रवार शाम को प्राइवेट बस से इटावा के गांव नगला छत्ता जा रही थी। रात करीब साढ़े आठ बजे बस घिरोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसमा क्रॉसिंग के पास पुलिया की मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 29 बराती घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है।

हादसे में चालक और परिचालक के अलावा नगला भूड़ निवासी जितेंद्र पुत्र हरनाथ, शौकीन पुत्र नरेश कुमार, आशीष पुत्र देशराज, ओमवीर पुत्र तेजसिंह, पवन कुमार पुत्र रामबाबू, विनोद पुत्र राजपाल, श्याम पुत्र बेनीराम, कुलदीप पुत्र सोनेलाल, प्रेमकिशोर पुत्र रघुनाथ, श्यामबाबू, मूलचंद, हैपी पुत्र अनिल,  जीतू पुत्र श्यामबाबू, अनिल पुत्र हरपाल सिंह, विकास पुत्र अमर सिंह, दयाशंकर पुत्र ओमप्रकाश, राजकिशोर पुत्र रामशंकर , ओमप्रकाश पुत्र मिठाईलाल, मुकेश पुत्र मोहर सिंह, अजीत पुत्र रामशंकर, शिवम पुत्र शिवशंकर, अजीत पुत्र रामस्वरूप, ललित पुत्र कुंजलाल, रामअवतार पुत्र रघुवीर घायल हुए हैं। 

बस पलटने की जानकारी मिलने के बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी अजय कुमार व सीएमओ डॉ. एके पांडेय जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। वहीं एडीएम बी.राम, एसडीएम अनिल कटियार, तहसीलदार नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। 

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अनिल (25) पुत्र हरपाल, हरेंद्र (13) पुत्र अनिल, जीतू (11) पुत्र मुन्नाला, श्यामबाबू (50) पुत्र मूलचंद्र, शौकीन (17) पुत्र रामनरेश, ओमवीर सिंह (25) पुत्र तेज सिंह को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। 

हादसे के कारणों की जानकारी की जा रही है। घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा है। एसडीएम करहल को मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया है। 

 -महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी