UP news
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर को वाराणसी दौरे के तैयारियों की समीक्षा बैठक में सख्त दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सारनाथ में लाइट एण्ड साउंड सिस्टम का भी लिया जायजा !
KESHARI NEWS24
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम ने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिए। इसके बाद देर शाम सीएम ने निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ धाम के कार्यों का और सारनाथ में लाइट एण्ड साउंड सिस्टम का भी जायजा लिया।
शुक्रवार को 3.25 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के खजुरी पहुंचे। सीएम योगी यहां पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। खजुरी में जर्मन हैंगर से तैयार पंडाल में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सीएम योगी ने कुर्सियों की दूरी बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल की तैयारियों के बाबत सीएम को जानकारी दी। सीएम ने वाहनों की पार्किंग, सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी संभावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा करेंगे। वहीं सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब सात घंटे वाराणसी में रहेंगे।
देव दीपावली पर पीएम मोदी प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को देश को समर्पित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद देव दीपावली के आयोजन में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पीएम मोदी के करीब छह घंटे के प्रवास की तैयारियों का मिनट टू मिनट जायजा लेंगे।