Headlines
Loading...
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को तिब्बतियों से भी कर सकते हैं मुलाकात !

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को तिब्बतियों से भी कर सकते हैं मुलाकात !

KESHARI NEWS24

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में तिब्बती लोगों से मुलाकात और संवाद कर सकते हैं। 30 नवंबर को देवदीपावली के इतर प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है। अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकारों का कहना है कि यदि यह कार्यक्रम होता है, तो भारत से चीन के लिए एक स्पष्ट संदेश भी जाएगा। इस साल की शुरुआत से ही चीन और भारत के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए हैं। वैसे जिला प्रशासन इस बारे में फिलहाल कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री का 30 नवम्बर को देवदीपावली के मौके पर काशी दौरा संभावित है। हालांकि इस पर अंतिम मुहर बुधवार को ही लगेगी। दौरे के मद्देनजर प्रशासन व भाजपा नेताओं की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यहां प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों में सारनाथ में धम्मेख स्तूप पर लाइट एंड साउंड शो देखना भी शामिल है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक इस शो के बाद प्रधानमंत्री तिब्बति संस्थान के कुलपति व शिक्षकों के साथ संवाद कर सकते हैं। जानकार बताते हैं कि इस संवाद का मकसद अंतरराष्ट्रीय मामलों में चीन को स्पष्ट संदेश देना हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवम्बर के संभावित काशी दौरे के मद्देनजर गांव से लेकर घाट तक युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही। देवदीपावली आयोजन के लिए राजघाट पर नदी व सीढ़ियों के बीच में 60 गुणा 40 वर्ग मीटर का मंच बनेगा। यह जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गयी है। प्रधानमंत्री यहां देवदीपावली महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। सभा में यहां दक्षिणी, उत्तरी व कैंट विधानसभा क्षेत्र के 15000 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के साधु-संत और संभ्रांत लोग भी शमिल हो सकते हैं। भाजपा की ओर से जिम्मेदारी संभाल रहे नागेंद्र रघुवंशी ने बताया कि संभावित कार्यक्रम के हिसाब से तैयारी चल रही है। उधर, अधिकारियों ने मंगलवार को नाव के जरिए भ्रमण कर सुरक्षा का खाका खींचा।


प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए राजघाट पुल व राजघाट रेलवे लाइन पर परिचालन लगभग तीन घंटे तक बंद किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इसके लिए वाराणसी व चंदौली जिला प्रशासन को जानकारी भी दी गयी है। उधर, पड़ाव स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर प्रधानमंत्री के जाने की संभावना को देखते हुए सड़क पर अतिक्रमण हटवाए गए। स्मृति स्थल पर भी साफ-सफाई व रंग-रोगन शुरू कर दिया गया है।

देव दीपावली के मद्देनजर सूजाबाद, डोमरी, कटेसर, कोदोपुर व रामनगर के लोगों को गंगा किनारे दीप जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगरपालिका ने गंगा किनारे जगह जगह अस्थायी पोल लगाकर लाइटिंग व झालर से सजाने की तैयारी शुरू कर दी है। रामनगर बलुआ घाट से लेकर सूजाबाद स्थित शक्ति घाट तक सजावट का जिम्मा निजी एजेंसी को सौंपा गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान देर शाम होने की स्थिति में हेलीपैड से भगवान अवधूत राम घाट तक लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री राजघाट पुल के पास सूजाबाद मैदान में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। इसके लिए यहां तीन हेलीपैड बनाये जा रहे है। भगवान अवधूत राम घाट पर पूरे दिन रेत समतल की गई। हेलीपैड के आसपास इलाके में सफाई के लिए रामनगर नगरपालिका के 100 व जिला पंचायत के 150 सफाईकर्मियों को लगाया गया है। हेलीपैड से मुख्य सड़क तक अस्थायी सड़क मार्ग व हेलीपैड स्थल पर बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है। आसपास खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण हो रहा है। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही किनारे पौधे लगाकर ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों की माने तो प्रधानमंत्री खजुरी में जनसभा को संबोधित करने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से सूजाबाद स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से भगवान अवधूत राम घाट पहुंचकर अलकनंदा क्रूज से देव दीपावली की भव्यता देखेंगे।

मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर/खजुरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के समीप नेशनल हाईवे के सटे मैदान में जनसभा की तैयारी जोरों से चल रही है। यहां टेंट तैयार करने के लिए सामान और कुर्सियां भी पहुंच गयी हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सिक्सलेन बनाने वाली जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी की ओर से जेसीबी और रोलर से खेतों को समतल कर 15 मीटर गोलाकार में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। बैठने के लिये शामियाना व प्रवेश करने के लिये तीन गेट बनाये जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी लखनऊ की कंपनी को दी गयी है। प्रधानमंत्री का मंच भी तैयार होने लगा है। सभास्थल पर अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। मैदान में प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सभा संभावित है। इसी मैदान से मोहनसराय से हंडिया तक बनी सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण किया जाएगा। यहां करीब 10 हजार भाजपा कार्यकर्ता जुटेंगे। इसमें सेवापुरी, पिंडरा, रोहनिया, शिवपुर विधासभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कछवां रोड भाजपा जिला कमेटी की ओर से तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी 20 मंडलों में बैठक हुई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों मंडलों में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक ली। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी मौजूद रहे। क्षेत्रीय मंत्री ने बताया कि रोहनिया एवं सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य में कार्यक्रम स्थल पड़ रहा है, इसलिए कार्यकर्ताओं को इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में हर बूथ से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए लोगों को आमंत्रित करना है। अजगरा में अखण्ड सिंह, शिवपुर में दिनेश मौर्य ने मण्डल पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की सफलता को लेकर संगठनात्मक रणनीति के सन्दर्भ में चर्चा की।