National
राजस्थान में कई जिलों में लगाया गया रात्रि कर्फ्यू, 31 दिसंबर तक स्कूल -कॉलेज भी बंद
जयपुर ।कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत 1 से 31 वें दिसम्बर तक कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर की शहरी सीमा के भीतर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। 31 दिसंबर 2020 तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक गतिविधियों को ही अनुमति दी जाएगी। इस उद्देश्य के लिए गठित निगरानी टीमों द्वारा घर-घर गहन निगरानी की जाएगी। राजस्थान में छात्रों के लिए स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इस दौरान सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और इसी तरह के स्थान भी बंद रहेंगे। 31 दिसंबर तक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह खेल/ सांस्कृतिक/ धार्मिक कार्य और बड़ी मण्डली के लिए भी कोर्इ अनुमति नहीं होगी।
उधर, कोरोना की रोकथाम को लेकर राजस्थान सरकार ने एक नया फैसला लिया है। राज्य सरकार ने कोविड सेंटर्स पर डे केयर की सुविधा शुरू करने को निर्देश दिया है। कोरोना वायरस का इलाज कर रहे सभी निजी और सरकारी अस्पताल में डे केयर सेंटर्स खोले जाएंगे।राज्य चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने सभी अस्पताल प्रबंधकों को इस बारे मे निर्देश दिए हैं। डे केयर सेंटर्स के लिए निजी अस्पतालों में अधिकतम 2500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में लोगों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इन सेंटरों में कोरोना मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी।