Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा तैयारियांं जांचने पहुंची एसपीजी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा तैयारियांं जांचने पहुंची एसपीजी !

KESHARI NEWS24


वाराणसी। बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार यानी 27 नवंंबर को सुर्खियां बटोरींं जिनमें पीएम के दौरे से पूर्व सीएम ने लिया जायजा, तैयारियांं जांचने पहुंची एसपीजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दीपावली पर 30 नवंबर को मिर्जामुराद के खजुरी में आगमन को देखते हुए शुक्रवार को अपरान्ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। मिर्जामुराद में खजुरी पुलिस चौकी के सामने कृषि विज्ञान केंद्र के पास हाइवे किनारे खेत मे बने हैलीपैड पर 3 बजकर 25 मिनट पर मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उतरा। 


सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा गारद की सलामी दी गई। राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया। हैलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने 30 मीटर सर्किल के बने तीन हैलीपैड की ओर नजरे दौड़ाने के बाद पैदल ही 300 फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा बन रहे जर्मन हैंगर पंडाल में पहुंचे। पंडाल में बन रहे प्रधानमंत्री के 60 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा व 8 फीट ऊंचा मंच पर पहुंच पंडाल का अवलोकन किए। प्रशासनिक अधिकारियों से अन्य जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसके बाद 3:40 पर प्रस्थान कर गए।

पीएम नरेंंद्र मोदी के 30 नवंबर को वाराणसी आगमन के मद्देनजर विशेष विमान से एसपीजी की टीम शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन, एप्रन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों संग निरीक्षण किया। इसकेे बाद निरीक्षण के उपरांत एसपीजी टीम शहर प्रस्थान कर गई। एयरपोर्ट पर की एएसएल बैठक पीएम आगमन के मद्देनजर एसपीजी की टीम शुक्रवार को सुबह 9:40 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पेशल विमान पहुंची।

एसपीजी टीम ने एयरपोर्ट पर मुख्य टर्मिनल भवन, एप्रन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों संग निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत एसपीजी टीम मुख्य टर्मिनल भवन में स्थित कांफ्रेंस हाल में अधिकारियों संग एएसएल (एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग) बैठक की। आधे घंटे चली इस बैठक में एसपीजी के आईजी आलोक शर्मा, डीएम कौशल राज शर्मा, एएससपी अमित पाठक, एसपीआरए मार्तण्ड प्रताप सिंह, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, आईबी, एलआईयू, एयरलाइंस सहित सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही संबंधित अन्य एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।