Headlines
Loading...
डाकघर के बचत खाते में अब खाताधारकों को 500 रुपये से कम रखने पर लगेगा जुर्माना

डाकघर के बचत खाते में अब खाताधारकों को 500 रुपये से कम रखने पर लगेगा जुर्माना

 बैंकों की तर्ज पर अब डाकघर में भी मनिमिम बैलेंस मेंटेन करना होगा। ऐसा न करने पर जुर्माना लगेगा। यह नियम 12 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा। डाकघर के बचत खाते में अब खाताधारकों को कम से कम 500 रुपये रखना जरूरी होगा। ऐसा न होने पर उनसे शुल्क वसूला जाएगा। 
अभी तक इस तरह का नियम सिर्फ बैंकों में लागू है। पर अब इसे पोस्ट ऑफिस में भी लागू किया जाएगा। इंडिया पोस्ट की ओर से जानकारी ट्वीट कर कहा गया है कि जिनके खाते में रुपये कम हैं वो 11 दिसंबर से पहले 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस सुनिश्चित कर लें।

12 दिसंबर के बाद डाकघरम में बचत खाता रखने वाले खाताधारकों को 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस बनाए रखना होगा। इससे कम होने पर खाताधारक को शुल्क अदा करना पड़ेगा। हालांकि अब तक डाकघर के बचत खाताधारकों चेकबुक की सुविधा लेने पर कम से कम 500 रुपये अपने खाते में रखना जरूरी होता है, जबकि बिना चेकबुक वाले खाताधारक सिर्फ 50 रुपये अपने खाते में रख सकते हैं।