Headlines
Loading...
बरेली : धर्म परिवर्तन मामले के आरोपी की तलाश में रामपुर तक दबिश, नहीं चढ़ा हत्थे

बरेली : धर्म परिवर्तन मामले के आरोपी की तलाश में रामपुर तक दबिश, नहीं चढ़ा हत्थे

बरेली । जिले के एक लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में आरोपी देवरनिया के उवैश अहमद की तलाश में रविवार को सी.ओ बहेड़ी के नेतृत्व में दो टीमों ने रामपुर तक दबिश दी मगर आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा। वहीं एडीजी कानून व्यवस्था ने भी माना है कि देवरनिया थाने में शनिवार को दर्ज हुआ ये मामला उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रदेश भर में पहला है। उन्होंने बरेली पुलिस को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर, बिथरी विधायक ने योगी सरकार के कानून को देश भर में लागू करने की जरूरत बताई है।

प्रदेश सरकार ने शादी और खास मकसद से धर्मांतरण कराने या दबाव बनाने के मामले में नया कानून बनाया है। शनिवार रात देवरनिया थाने में कानून के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। सीओ बहेड़ी यतेंद्र नागर भी रविवार को आरोपी की तलाश में रामपुर तक गए मगर वह नहीं मिला। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसे प्रदेश में पहली रिपोर्ट बताया। बिथरी विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि सीएम योगी ने बेटियों की रक्षा के लिए अच्छा कानून बनाया है। इसे देश भर में लागू करना चाहिए। डीआईजी बरेली रेंज राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि जल्दी ही सीसीटीएनएस में नए कानून के आधार पर डाटा दर्ज करा दिया जाएगा। फिर इसे पेन से लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्राथमिकता से ऐसे मामलों में रिपोर्ट और गिरफ्तारी की जाएगी।

यह था मामला : देवरनिया के एक गांव निवासी छात्रा के पिता ने शनिवार को रिपोर्ट कराई कि गांव का युवक उवैश अहमद उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। विरोध पर उन्हें भी धमकाता है। पढ़ाई के दौरान उसका परिचय बेटी से हो गया था। अब वह उस पर अनुचित दबाव बना रहा है। प्रभारी एसएसपी डॉ. संसार सिंह के निर्देश पर देवरनिया इंस्पेक्टर दयाशंकर ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले की इंस्पेक्टर दयाशंकर विवेचना कर रहे हैं।