
KESHARI NEWS24
UP news
बिजनौर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलाधिकारी ने सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ
KESHARI NEWS24
बिजनौर जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा आज शनिवार कलैक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा, प्रशासन विनोद कुमार गौड़, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी नन्द किशोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने स्व0 श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्तूबर,20 के अवसर पर राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम भारत के लोग भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतन्त्रामक, गणराज्य बनाने के लिए, उसे नागरिकों को सामाजिक, अािर्थक और राजनैतिक, न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, धर्म की उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर समानता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए संकल्प लेते हैं।
जिलाधिकारी पाण्डेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्ययनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरकस प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्याें द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूं“।