National News
ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बहुत जल्द शुरू करेगी केंद्र सरकार हेल्पलाइन सेवा मिलेंगी हेल्थ और लीगल एडवाइस !
KESHARI NEWS24
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों की मदद के लिए उन्हें हेल्प लाइन (Helpline service for Transgenders) सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इस नंबर पर उन्हें कानूनी, स्वास्थ्य और मनोविज्ञान से जुड़ी सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि शहरों में हेल्प लाइन सेवा चलाने के लिए वालंटियर्स और साझेदार संगठनों के साथ गठजोड़ करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि फोन पर काउंसलिंग की पेशकश से परे हेल्पलाइन का दायरा बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ देश के पांच क्षेत्रों में काम करेंगे, जो समुदाय के सदस्यों को कानूनी, स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक सेवा प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए विशेष पहचान पत्र लाने पर विचार कर रही है। नेशनल काउंसिल फोर ट्रांसजेंडर परसंस (एनसीटीपी) ने जानकारी दी थी कि इस कार्ड के जरिए समुदाय के लोगों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी। बता दें कि हाल ही में एनसीटीपी का गठन किया गया था।
मंगलवार बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सात किन्नरों ने सड़कों पर उतरकर वाहन चालकों को रोड सेफ्टी का संदेश दिया। किन्नरों का समूह पीली साड़ी पहनकर सड़कों पर उतरा और लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान जो भी कोई उन्हें बिना सीट बेल्ट के नजर आया उन्हें ताली बजाकर रोका। एक मिनट के प्ले में दल के सदस्यों ने हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक सवारों को इसकी महत्ता के बारे में बताया।