![मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सुगम और सहज बनाने के दिया सख्त निर्देश](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCKSJQl7B5WTtvQwum2h0asoItDfb8_rNTeyHS34fZFqBBEK1ltBDfDXjnQc0WgjnkBv3PZow0RXTseg-ja7xDN5Hi-bcgyK4NCIB9WLcoJmjslGXMvAQyQ0cleyEpZINSwCexlMQkAQQ/w700/1604632955296864-0.png)
UP news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सुगम और सहज बनाने के दिया सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सुगम और सहज बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने के संबंध में आनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए इस व्यवस्था को पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक बनाया जाए। इससे पेंशनधारक घर अथवा कामन सर्विस सेन्टर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आसानी से पेंशन प्राप्त करते रहेंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि डाक विभाग, भारत सरकार के तहत इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (आईपीपीबी) द्वारा पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण / डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा उनके द्वार पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत डाकिए व ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा स्मार्ट फोन और बायोमैट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए खाताधारक के द्वार पर ही बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में डाकिए तथा ग्रामीण डाक सेवक अब पेंशनधारकों के जीवन प्रमाण पत्र उनके द्वार पर ही बनाने के लिए अधिकृत किए गए हैं, शर्त यह है कि उनकी पेंशन स्वीकर्ता अथारिटी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्वीकार करने में सक्षम हों। पेंशनधारक इस सुविधा का उपयोग करते हुए अब अपने जीवन प्रमाण पत्र डाकिये/ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से बनवा सकते हैं। इससे उन्हें इस कार्य के लिए कोषागार, बैंक इत्यादि जाने की आवश्यकता नहीं होगी।