UP news
नरेन्द्र मोदी की अगवानी करने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
वाराणसी. प्रधानमंत्री पहली बार काशी की देव दीपाववली देखने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने ही वाले हैं। उनकी अगवानी के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच गए हैं। उन्होंने पहुुंचते ही तैयारियों को लेकर समीक्षा की और फीडबैक लिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से बातचीत की और सजग रहने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री 2 बजे के बाद वाराणसी पहुुचेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिये जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। गंगा घाट से लेकर सड़कों के किनारे 1000 से अधिक होर्डिंग्स लगाई गई हैं। पीएम की पहली देव दीपावली के लिये गंगा के घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस बार के आयोजन को खास बनाने के लिये किसी किस्म की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है।
पीएम मिर्जामुराद में राजातालाब-हंडिया सिक्स लेन चौड़ीकरण का उद्घाटन करने के बाद हेलिकाॅप्टर से गंगा पार डोमरी पहुुचेंगे। वहां से लग्जरी क्रूजशिप पर काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। दर्शन-पूजन के साथ वहां के निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। इसके बाद राजघाट पर देव दीपावली का पहला दिया जलाएंगे। बीच गंगा से वह लेजर शो देखेंगे और सारनाथ जाकर वहां का लाइट एंड साउंड शो भी देखेंगे।