Headlines
Loading...
यूपी तक पहुंचा निवार का असर, वाराणसी से चेन्नई की दो उड़ानें रद्द

यूपी तक पहुंचा निवार का असर, वाराणसी से चेन्नई की दो उड़ानें रद्द

वाराणसी ।बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान निवार का असर यूपी तक पहुंच गया है। इसके चलते वाराणसी से चेन्नई के बीच संचालित होने वाली दो विमान सेवाओं को गुरुवार को रद्द कर दिया गया। विमानन कंपनी द्वारा विमान सेवा रद्द करने की जानकारी यात्रियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से दे दिया गया है। अब उन यात्रियों को शुक्रवार को जाने वाले विमान से ही भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जो यात्री टिकट रद्द कराएंगे उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

वाराणसी से चेन्नई के बीच वर्तमान समय में दो विमान संचालित होते हैं। जिसमें इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई513 सुबह 10.15 बजे चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरता है जो दोपहर 12.50 बजे वाराणसी उतरता है। यही विमान वाराणसी से 6E 514 दोपहर 1.45 बजे उड़ान भरता है जो 4.15 बजे चेन्नई पहुंचता है। 

वहीं दूसरा विमान स्पाइसजेट द्वारा संचालित किया जाता है। स्पाइसजेट का विमान एसजी 433 शाम 7.15 बजे चेन्नई से उड़ान भरने के बाद 9.40 बजे वाराणसी में उतरता है और एसजी 434 बनकर रात 10.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरता है जो मध्यरात्रि में 12.45 बजे चेतन एयरपोर्ट पर उतरता है।