National News
आज निपटा लें काम कल से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, लगन तेज होने से उमड़ी बैंकों में भीड़ !
KESHARI NEWS24
नई दिल्ली। शनिवार से तीन दिनों के लिए बैंकों में अवकाश रहेंगे। अवकाश को देखते हुए बैंक से संबंधित काम आप आज ही निपटा लें। शनिवार से अवकाश होने के कारण बैंक एक दिसंबर को ही खुलेंगे। नई दिल्ली में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के बाद शुक्रवार को बैंक खुले तो लोगों की कतार लग गई। दूसरी ओर एटीएम से भी पैसे निकालने वाले ग्राहकों की कतार लगी रही। लगन तेज होने और अवकाश को देखते हुए अधिक भीड़ है।
बता दें कि 28 नवंबर को महीने का अंतिम शनिवार, 29 को रविवार और 30 को कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश पड़ने से लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। अब बैंक एक दिसंबर को खुलेंगे। इसलिए पैसे का लेन-देन और अन्य जरूरी कार्यों के लिए शुक्रवार को बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी। वामपंथी संगठनों के आह्वान पर बृहस्पतिवार को ट्रेड यूनियन की हड़ताल थी। इसमें विभिन्न बैंकों, एलआईसी और अन्य एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए थे। इससे अकेले भदोही जिले में लगभग 100 करोड़ के चेक क्लीयरेंस फंस गए। तमाम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को बैंक खुले तो काम का दबाव ज्यादा था। लिहाजा बैंकों के काउंटरों पर कतार लंबी होती चली गई। दूसरी ओर एटीएम में भी पैसे निकालने के लिए गहमागहमी रही। कई एटीएम खाली रहे, जबकि जिन एटीएम में पैसे थे, वहां लाइन लगी थी। उपभोक्ताओं का कहना था कि शादी-विवाह का सीजन है। 29 और 30 को लगन तेज है। ऐसे में पैसे की जरूरत ज्यादा है। इस संबंध में एलडीएम उमेश कुमार ने कहा कि बैंक तीन दिन के लिए बंद हो रहे हैं। इसलिए आज एटीएम को पूरी क्षमता के अनुसार भरवा दिया जाएगा। ताकि शादी-विवाह के काम में पैसे की कमी न आए।