MP NEWS
मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के तीन क्षेत्रों में बने पांच कंटेनमेंट जोन बैरिकेड्स लगाकर किया बंद
KESHARI NEWS24
मध्यप्रदेश। भोपाल शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से शहर में रोज 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। शहर में तीन क्षेत्रों कोलार तहसील, एमपी नगर और गोविंदपुरा सर्कल के पांच एरिया में कोरोना के मरीज अधिक निकल रहे थे। इसको देखते हुए कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने तीनों क्षेत्रों के पांच एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद इन क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। लोग कंटेनमेंट क्षेत्रों से बाहर न निकलें, इसके लिए बैरिकेड्स वाले स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। इन क्षेत्रों के रहवासियों को खाद्य सामग्री और अन्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता ने बताया कि जो भी कंटेनमेंट जोन बने हैं। वह पूर्व की भांति ही संचालित होंगे। यहां पर दुकानें भी बंद रहेंगी। केवल दूध और अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई नगर निगम के माध्यम से होगी।