Headlines
Loading...
यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत को लेकर खेल शुरू , नंबर प्लेट बनाने के नाम पर वसूल रहे मनमाना कीमत

यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत को लेकर खेल शुरू , नंबर प्लेट बनाने के नाम पर वसूल रहे मनमाना कीमत

प्रदेश में सभी जनपदों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत को लेकर खेल शुरू हो गया है। नंबर प्लेट एक है और कीमत अनेक। आलम यह है कि जैसी गाड़ी वैसी कीमत। सस्ती गाड़ी है तो कम पैसा और महंगी है तो ज्यादा। ऐसे में परिवहन विभाग और डीलरों के बीच गाड़ी मालिकों को जेब हल्की करनी पड़ रही है। वजह यह कि विभाग हाई सिक्योरिटी नंबर की कीमत का खुलासा नहीं कर रहा है।

यही वजह है कि ऑनलाइन नंबर प्लेट बनवाने की कीमत अलग है। सीधे तौर पर डीलरों के यहां अलग कीमत ली जा रही है। ऐसे में गाड़ी मालिकों को सही कीमत की जानकारी नहीं होने पर डीलर प्वाइंट पर मनमानी पैसा लिया जा रहा है। 

परिवहन विभाग के अधिकारिक सूत्र बताते है कि जिस वक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का टेंडर फाइनल हुआ था। उस वक्त दो तरह के मॉडल के वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाने की दाम तय हुए थे। इनमें दो पहिया के लिए 350 व चार पहिया के लिए 600 रुपये तय था। पर इनसे मनमाना वसूली की जा रही है। 

एचएसआरपी की कीमत का खुलासा करने की मांग ट्रांसपोर्टरों ने प्रमुख सचिव परिवहन से की है। परिवहन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता व द ट्रक आपरेटर एंड ट्रांसपोर्टर असोसिएशन (टोटा) के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने नंबर प्लेट की कीमत तय करते हुए लगवाने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर करने की मांग की है।   

- दो पहिया स्कूटी ₹ 500 - 600
- दो पहिया बाइक ₹ 500-600
- चार पहिया कार ₹ 800-1000
- चार पहिया लग्जरी कार ₹ 1000-1500