Headlines
Loading...
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच सिडनी में कैसा रहेगा मौसम और पिच से किस टीम को मिल सकता है फायदा ।

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच सिडनी में कैसा रहेगा मौसम और पिच से किस टीम को मिल सकता है फायदा ।

KESHARI NEWS24


ऑस्ट्रेलिया। सिडनी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 66 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हाई स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। रविवार (29 नवंबर) को इसी मैदान पर दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा और ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।

वहीं, पहले मैच में लय पाने के लिए जूझते रहे भारतीय गेंदबाजों को बिना समय गंवाए अपनी गलतियों में सुधार करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का सबब है।

सिडनी में रविवार को गर्म दिन रहने का अनुमान है और दोपहर में तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच सकता है। इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला मुकाबला हाई स्कोरिंग था, जहां दोनों पारियों में 650 से अधिक रन लगे थे। दरअसल सिडनी का मैदान अपने इसी बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है। लेकिन सूरज की गर्मी में तपने और तुरंत एक दिन बाद ही खेले जाने वाले दूसरे मैच में पिच का रवैया कैसा रहेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। पहले वनडे मैच में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा टर्न मिला था, लेकिन इसके अलावा इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में उभरते सितारे कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है क्योंकि पहले मैच में मार्कस स्टोइनिस की बाजू में खिंचाव आ गया था। फिंच और स्मिथ दोनों ने संकेत दिया कि ग्रीन वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। कप्तान विराट कोहली पर आस्ट्रेलियाई टीम, मीडिया और क्रिकेटप्रेमियों की नजरें हैं और वह भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।