Headlines
Loading...
कन्नौज : किसानों की समस्या को लेकर किसान यूनियन ने शुरू किया आमरण अनशन

कन्नौज : किसानों की समस्या को लेकर किसान यूनियन ने शुरू किया आमरण अनशन

कन्नौज जिले में विगत 3 दिनों से किसानों की समस्या को लेकर किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला ने आंदोलन का रूप बदलकर आज से आमरण अनशन शुरू किया . 

              किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला ने विगत तीन दिवस पूर्व किसानों को लाभ प्रदूषण पहनाने को लेकर जेल भेजने के खिलाफ तहसील परिसर में अनशन शुरू किया था मांगे न माने जाने के कारण जिला अध्यक्ष द्वारा अनशन को आज से आमरण अनशन में तब्दील कर दिया गया अनशन स्थल पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पहुंचे और किसानों को समझाने बुझाने का कार्य किया लेकिन किसान अपनी मांगों पर मांगे आमरण अनशन जारी रखेंगे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सीय टीम भेज कर आमरण अनशन पर बैठे किसानों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया किसानों में आक्रोश व्याप्त है की यदि किसान परारी जला देता है तो सेटेलाइट द्वारा फोटो खींच ली जाती है और अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाती है वही नगर पालिका मनरेगा सफाई कर्मी कूड़े में आग लगाते हैं तब सैटेलाइट काम नहीं करती है क्या कूड़ा जलाने से प्रदूषण नहीं फैलता है