UP news
महोबा : विश्व बाल दिवस पर एक दिन की प्रियांसी मिश्रा बनी थानेदार , अपराध नियंत्रण करने का जताया लक्ष्य
चरखारी(महोबा) . सीओ राजकुमार पांडेय की अध्यक्षता में विश्व बाल दिवश के अवसर पर महिला सशक्तीकरण हेतु सुबह 11 बजे नई पंरपरा निभाते हुये एसएचओ श्रवण कुमार सिंह ने एक दिन के लिये थानेदार के रुप में प्रियांसी मिश्रा को एसएचओ के पद व दायित्व के बारे में बताया,
तत्पश्चात एक दिन की कोतवाल प्रियांसी मिश्रा ने थाने का निरीक्षण कर अपराध रजिस्टर,महिला उत्पीड़न अपराध रजिस्टर,112 रजिस्टर,जन शिकायत रजिस्टर एंव महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, इस मौके पर एक दिन की थानेदार प्रियांसी ने कहा कि बड़े होकर पुलिस अधिकारी बनकर अपराध नियंत्रण करना, महिला सशक्तीकरण,महिलाओं व बच्चिंयों के लिये भयमुक्त समाज की स्थापना एवं मित्र पुलिस की स्थापना करना लक्ष्य रहेगा,
इस मौके पर एसएसआई विमल सिंह,सुनील कुमार,जाकिर अली,राजेश कुमार,सुशील कटियार आदि रहे।