Headlines
Loading...
 मीरजापुर : थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने होने वाली पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने वाला मंगेतर को किया गिरफ्तार

मीरजापुर : थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने होने वाली पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने वाला मंगेतर को किया गिरफ्तार

मीरजापुर। थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने होने वाली पत्नी के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने वाला मंगेतर को थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

बीते 27 अक्टूबर को पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में, शादी तय होने के उपरान्त पीडिता के परिवार से दहेज मांगना एवं पीड़िता के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने का आरोपी गिरफ्तार किया गया। पीड़िता का आरोप था कि शादी तय होने के उपरांत मंगेतर द्वारा उसको बहला फुसलाकर अश्लील विडियो, फोटो बना लिया। 

मंगेतर द्वारा परिवार से पांच लाख रुपये व पल्सर मोटर साइकिल की मांग करते हुए न देने पर शादी से इंकार कर दिया और पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो व फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया। मंगलवार को मुखबिर के सूचना के आधार पर सबरी चौराहा से अभियुक्त अरविन्द कुमार निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा व उनकी टीम ने युवक को दबोच लिया।