UP news
मिर्ज़ापुर : अहरौरा थाना क्षेत्र के शक्तिनगर मार्ग के किनारे क्षत विछत अवस्था में लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान पहाड़ी घाटी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे क्षत विछत अवस्था में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मिल गया। अपराधी की निशानदेही पर लंका पुलिस ने अहरौरा पुलिस के सहयोग से शव बरामद किया है।
घटना के संबंध में बताया कि बिहार राज्य के डुमडुमा निवासी अलोक राय पुत्र विजय राय उम्र 25 वर्ष वाराणसी जनपद के लंका थाना के साकेत नगर कालोनी में रह रहा था। इसी बीच 9 नवम्बर को युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। गायब युवक के संबंध में परिजनों ने लंका पुलिस को तहरीर दिया। जहां तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी थी। जांच में अपराधी की निशानदेही पर गुरुवार को लंका पुलिस ने अहरौरा पुलिस के सहयोग से हनुमान पहाड़ी से शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक साला का बहनोई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद से युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। युवक के गायब होने के बाद लंका थाना में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने खोजबीन जुटी थी, जहां 12 नवम्बर को इस मामले में हत्या के लिए अपहरण करने की धारा भी बढ़ी थी। पुलिस की छानबीन में आरोपी बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जहां गुरुवार को वाराणसी की क्राइम ब्रांच की टीम ने निशानदेही पर शव को बरामद किया। शव को अहरौरा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के छातो गांव के हनुमान पहाड़ी में लापता युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ। शव को देखकर प्रतीत होता है कि युवक की बेरहमी से हत्या किया गया है। युवक का हत्या करने के बाद एक पैर को काटकर अलग बोरे में तो वहीं धड़ को अलग बोरे में बांधकर अहरौरा के हनुमान घाटी में फेंक दिया था। घटना के कुछ समय बीतने के बाद जब दुर्गंध आने लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।
अहरौरा क्षेत्र के हनुमान घाटी में जहां से युवक का शव बरामद हुआ है। वहां पर पशुओं के शव को बोरे में भरकर फेंक दिया जाता है। ऐसे में अपराधियों ने भी यही तरीका अपनाते हुए शव को बोरे में भरकर फेंक दिया था। घटना के बाद दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पशु की होने की बात कहकर टाल दिया, लेकिन मामला कुछ और निकलने पर होश फाख्ता हो गया।