EDUCATION NEWS
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुल्क जमा करने पर अभ्यर्थियों को पहले अस्थायी मिलेगा दाखिला ।
KESHARI NEWS24
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने दस पाठ्यक्रमों की प्रवेश-सूची रविवार को जारी कर दी है। अनारक्षित (सामान्य) सीटों पर चयनित अभ्यर्थियों को आनलाइन शुल्क जमा करने की सूचना भी एसएमएस से भेज दी गई है। अभ्यर्थियों को तीन दिनों के भीतर गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। उक्त तय समय-सीमा के भीतर शुल्क न जमा करने पर उनकी दावेदारी निरस्त कर दी जाएगी। इसके स्थान पर मेरिट के क्रम में दूसरे अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने का मौका दे दिया जाएगा। शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों का पहले अस्थायी दाखिला होगा।
विभागों से मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही अभ्यर्थियों को स्थायी प्रवेश मिलेगा। शुल्क जमा कराने के तीन दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को शुल्क रसीद, समस्त शैक्षणिक मूल अभिलेख व उनकी दो-दो छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग से संपर्क करना होगा। कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने बताया कि कोविड के प्रकोप को देखते हुए इस बार दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन पूरी की जा रही है। इसके तहत मेरिट के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीट के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र अपलोड करने का मौका दिया गया था ताकि कागजात की जांच कराने के लिए अभ्यर्थियों को विभागों की दौड़ न लगानी पड़े।
विभाग वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण-पत्रों का आनलाइन सत्यापन कर रहा है। सत्यापन के आधार पर मेरिट से अभ्यर्थियों को दाखिले का शुल्क जमा करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवेश-सूची जारी करने का क्रम भी अब शुरू कर दिया गया है। दो दिनों के भीतर दस और पाठ्यक्रमों की प्रवेश-सूची जारी कर दी जाएगी। दाखिला जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पाठ्यक्रमों की जारी हुई प्रवेश-सूची -
बीएससी (बायो) - बीएससी(मैथ) - बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम) - बी.म्यूज - एचआरडी - एमए (आइआरपीएम) - एमए/एमएससी (सांख्यिकी) - एमफिल (राजनीति विज्ञान) - पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट ।