Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी शहर की सीमाएं आज सील डायर्वजन जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी शहर की सीमाएं आज सील डायर्वजन जारी

KESHARI NEWS24


वाराणसी। देव दीपावली पर सोमवार शहर की सीमाएं सील रहेंगी। आसपास के जनपदों के चार पहिया व बड़े वाहन शहर में नहीं आ सकेंगे। सुबह छह बजे जारी प्रतिबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम खत्म होने तक रहेगा। चंदौली के पड़ाव से होकर भारी वाहन रामनगर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन पीडीडीयू नगर में ही एनएच-2 के लिए डायवर्ट होंगे और यहां से विश्वसुंदरी पुल होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।

भदोही और चंदौली तथा प्रयागराज और भदोही की तरफ से किसी भी प्रकार के भारी वाहन को वाराणसी नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को औराई, भदोही, जमालापुर, जौनपुर के रास्ते भेजा जायेगा। चन्दौली से आने वाले वाहनों को सकलडीहा, सैदपुर, औड़िहार, चन्दवक, केराकत, सिपाह चैराहा जौनपुर, मछलीशहर होकर भेजा जायेगा।

खजुरी में कार्यक्रम के तय समय के एक घंटा पहले सभी वाहनों उस ओर जाने से रोक दिया जाएगा या डायवर्ट कर दिया जाएगा। भदोही की तरफ से आने वाले वाहनों को को कछवां से कपसेठी होकर भेजा जायेगा। चन्दौली या वाराणसी शहर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहनों को राजातालाब से पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग से होकर गंगापुर, जन्सा, कपसेठी, कछवा, औराई होकर भेजा जायेगा। गाजीपुर से आने वाली रोडवेज व निजी बसों को संदहा तिराहे पर, जौनपुर की बसों को तरना फ्लाईओवर, आजमगढ़ की बसों को गोइठहां तक, प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर की बसों को चांदपुर तक आने की अनुमति होगी।

चंदौली से आने वाले वाहन सूजाबाद व राजघाट पर नहीं आने दिये जाएंगे, इन्हें रामनगर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। गाजीपुर या चौबेपुर, आजमगढ़ और जौनपुर से आने वाले वाहनों को पड़ाव, चंदौली व रामनगर जाने के लिए नोनारी, बाबतपुर, रामेश्वर व जंसा होते हुए एनएच-2 होकर जाना होगा। साथ ही वीवीआईपी आगमन के दौरान एक घंटे पहले ही इन मार्गों पर भी आवागमन रोक दिया जाएगा।

मंडुवाडीह से ककरमत्ता की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा, सभी वाहन महमूरगंज-रथयात्रा होकर गुजारे जाएंगे।

लहरतारा से मंडुवाडीह कोई वाहन नहीं जाएगा, ये वाहन चांदपुर बौलिया होकर निकाले जाएंगे।

कैंसर अस्पताल की ओर से वाहन लहरतारा ओवरब्रिज पर नहीं जाएंगे, नीचे से गुजारे जाएंगे।

विशेश्वरगंज की ओर से प्रह्लाद घाट व राजघाट की ओर वाहन नही जाएंगे, तिराहे से ही मैदागिन डायवर्ट होंगे, ये चौकाघाट से होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

चौकाघाट लकड़ी मंडी से चौकाघाट फ्लाईओवर पर रोक, वाहन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के बगल से होते हुए तेलियाबाग से निकलेंगे।

सोनापुरा के वाहन गोदौलिया नहीं जाएंगे, भेलूपुर चौराहा होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

तेलियाबाग तिराहा से चौकाघाट चौराहा पर जाने से रोक रहेगी, मरी माई अधंरापुल होते हुए रवाना होंगे।

नदेसर से चौकाघाट चौराहे पर रोक, कचहरी व नदेसर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

पुलिस लाइन से मकबूल आलम रोड पर रोक, वाहन कचहरी, नदेसर होते हुए जाएंगे।

पांडेयपुर से कचहरी पर रोक, पागलखाना रोड होते हुए भोजूबीर तिराहे से गंतव्य को जाएंगे।

गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस पर नहीं जा सकेंगे वाहन।

भोजूबीर तिराहे से सर्किट हाउस मार्ग पर रोक, अर्दलीबाजार व पुलिस लाइन होते हुए जाएंगे।

गिलट बाजार से भोजूबीर तिराहे पर रोक, सेंट्रल जेल रोड व जेपी मेहता रोड होते हुए जाएंगे।

जेपी मेहता तिराहे से भोजूबीर की ओर रोक, सेंट्रल जेल रोड होते हुए जा सकेंगे।

वाजिदपुर तिराहे से रिंग रोड पर रोक, वाहन वाराणसी शहर से जाएंगे।

बाबतपुर से आने वाले वाहन हरहुआ में रोके जाएंगे, ये वाहन बड़ागांव-कपसेठी मार्ग होते हुए जंसा होते हुए जा सकेंगे।

ऐढ़े मुनारी मार्ग से सारनाथ मार्ग पर रोक, रिंग रोड होकर जा सकेंगे।

हवेलिया तिराहा से सारनाथ म्यूजियम जाने पर रोक, हिरावनपुर तिराहा से होकर जा सकेंगे।

सारनाथ चौराहा से म्यूजियम मार्ग पर रोक, वाहन हवेलिया तिराहा होते हुए जाएंगे।

गाजीपुर से आने वाले हल्के वाहन चौबेपुर बलुआ रोड से डायवर्ट होंगे, जाल्हूपुर, चंद्रा चौराहा होते हुए आएंगे या फिर नोनारी से बाबतपुर होते हुए गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

लाट भैरव पुलिस बूथ से भदऊं चुंगी या पड़ाव पर रोक, पेट्रोल पंप से यू-टर्न कर गोलगड्डा की ओर भेजे जाएंगे।

कज्जाकपुरा, गोलगड्डा से पड़ाव की ओर जाने वाले वाहन चौकाघाट की ओर डायवर्ट होंगे।

चौकाघाट लकड़ी मंडी से पड़ाव या चंदौली जाने वाले वाहन अंधरापुल, चितईपुर होते हुए जा सकेंगे।

संत रविदास घाट से सारनाथ के लिए पीएम के प्रस्थान के दौरान एक घंटा पहले ही कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। साथ ही वाहन डायवर्ट किये जाएंगे।

रामनगर से सामने घाट होते हुए वाहन नहीं आएंगे। टेंगरा मोड़ होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

सामने घाट से नगवा की ओर वाहनों पर रोक, हरसेवानंद स्कूल की ओर से जा सकेंगे।

रविदास गेट से नगवा चौकी मार्ग पर रोक, लंका चौराहा होकर जा सकेंगे।

अमेठी कोठी तिराहा से रविदास घाट पर रोक, नगवा चौकी होकर जा सकेंगे।

नगवा चौकी से रविदास गेट पर रोक, सामने घाट होकर जा सकेंगे।

लंका चौराहा से नरिया मार्ग पर रोक, वाहन रविदास गेट के सामने से संकट मोचन होते हुए जाएंगे।

भिखारीपुर तिराहा से सुंदरपुर मार्ग पर रोक, वाहन मंडुवाडीह स्टेशन होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

रूट डायवर्जन से मरीजों के वाहन, एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। इन्हें आने-जाने की छूट दी जाएगी।