Headlines
Loading...
सिख समुदाय पाकिस्तान की नई चाल की निंदा करता है : सरदार पतविंदर सिंह

सिख समुदाय पाकिस्तान की नई चाल की निंदा करता है : सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज /पाकिस्तान द्वारा सिखों के पवित्र स्थल श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के रखरखाव प्रबंधन का जिम्मा सरकारी संस्था को दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सिख समाज के लोगों ने नैनी स्थित मेवालाल बगिया चौराहे पर बैठक कर विरोध व्यक्त कियाl जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना आहत करने वाला कदम उठाया है पाकिस्तान सरकार ने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से श्री करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब का पूरा नियंत्रण आधिकारिक तौर पर छीन कर उसे सरकारी संस्था को सौंप दिया हैपाकिस्तान सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैंl इससे सिख समुदाय के लोगों की भावना आहत हुई हैl 
सामाजिक कार्यकर्ता सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात कर पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की पूरी तरह सुरक्षा और संरक्षण मुहैया कराया जाए पाकिस्तान इस एकतरफा फैसले को वापस ले और अल्पसंख्यक सिख समुदाय को पवित्र गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के प्रबंधन का जिम्मा यथावत बहाल करेंl विनोद अरोड़ा ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से छीनकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के हाथ में दे दिया है ऐसे में भारत -पाकिस्तान सहित पूरे विश्व मैं रह रहे सिख समुदाय को इस निर्णय पर दुखी हैl क्योंकि सीमा से कुछ दूर स्थित पाकिस्तान के करतारपुर में बना यह गुरुद्वारा सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का निवास स्थान हैl बैठक में हरजीत सिंह मदान,सरदार पतविंदर सिंह, विनोद अरोरा, गुरविंदर सिंह, परमिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, सतवंत सिंह, हरमन जी सिंह सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यथा शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के मौलिक अधिकारों की रक्षा हो सके l