Headlines
Loading...
सोने की तस्‍करी में पकड़े गए तीन तस्करों में दो एयरइंडिया कस्टम स्टाफ !

सोने की तस्‍करी में पकड़े गए तीन तस्करों में दो एयरइंडिया कस्टम स्टाफ !

KESHARI NEWS24



नई दिल्‍ली। सोने की तस्‍करी मामले में एयर इंडिया SATS (Air India SATS, Singapore Airport Terminal Services) के दो स्‍टाफ समेत कुल तीन लोगों को कस्‍टम अधिकारियों ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। तस्‍कर किए जाने वाले सोने की कीमत 72.5 लाख रुपये है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कस्टम विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छह किलो से ज्यादा सोना बरामद किया। इसकी कीमत 3.26 करोड़ रुपये है। तस्कर इससे पहले भी रेलवे द्वारा सोने की तस्करी कर चुके हैं। विदेश से मंगाया गया सोना म्यांमार और बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत में लाया गया था। मामले का विवरण देते हुए कस्‍टम की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सोमवार को अबू धाबी से आने वाले एक यात्री को कस्‍टम अधिकारियों ने रोका। पूछताछ के दौरान उसने स्‍वीकार किया कि वह अपने साथ दो सिल्‍वर रंग के पैकेट में करीब 1.48 किलो सोना लेकर आया जिसे उसने एयरक्राफ्ट के टॉयलेट में छिपाया था। वहीं एयर इंडिया के SATS स्‍टाफ को कस्‍टम अधिकारियों ने रंगे हाथों दबोच लिया जब वह एक अन्‍य AISATS स्‍टाफ को तस्‍करी वाले सोने का पैकेट दे रहा था।  

AISATS एयरपोर्ट सर्विस प्रोवाइडर है। यह एयर इंडिया (AI) और सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज (SATS) का संयुक्‍त प्रक्रिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद सोने को जब्‍त कर लिया गया। जांच के दौरान गिरफ्तार यात्री ने सोने की तस्‍करी की बात स्‍वीकार की और बताया कि उसने अपने पहले के तीन सफर के दौरान 2.17 करोड़ रुपये कीमत के सोने की तस्‍करी की। रविवार को एयरइंडिया क्रू मेंबर को एयरपोर्ट पर कथित तस्‍करी के लिए गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा आज दिल्‍ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के चालक दल का एक सदस्य करीब 45 लाख रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करते पकड़ा गया। आरोपी ने चांदी की पॉलिश वाले दो कड़े होने की बात स्वीकार की। वह टोरंटो से दिल्ली आया था।