UP news
वाराणसी पुलिस ने शिकायत लिखने की जगह लूट करने वाले गुंडों से हीं शिकायतकर्ता का करा दिया सुलह
वाराणसी में गुरुवार को कपसेठी थाना की पुलिस ने बदमाशों और शिकायतकर्ता के बीच सुलह कराकर वापस भेज दिया. शिकायतकर्ता बदमाशों के खिलाफ अपने साथ हुए लूट-मार की रिपोर्ट लिखवाने गया था लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाज दोनों पक्षों में सुलह करा कर मामले को रफा-दफा कर दिया. यह पूरा मामला सेवापुरी के कपसेठी थाना मे हुआ.
कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर निवासी शुभम सिंह पीआरबी पुलिस को अपने साथ हुए लूटमार के खबर दिया था. उसने बताया कि भूल के पूरा गांव स्थित एक महाविद्यालय के पास कुछ बदमाशों ने उसकी बाइक और मोबाइल जबरन लूट कर ले ली. सूचना पाकर पीआरबी पुलिस वहां पहुंची और शिकायतकर्ता को अपने साथ थाने ले आई. पुलिस थाने में पीड़ित युवक ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया.युवक के तहरीर पर पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी उन चार लोगों को बाइक समेत थाने लेकर आई. जिसके बाद पुलिस ने थाने में पंचायत शुरू कर दी. पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज किए हि दोनों पक्षों के बीच सुलह कराया और शिकायती कर्ता युवक को उसकी वाहन सौंप दिया.
पुलिस ने इस पूरे मामले बारे में बताया कि शिकायतकर्ता शुभम सिंह ने ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए गांव के कुछ लोगों से उधार लिए थे. वह उन रुपयों को समय पर चुका नहीं पाया तो उधार देने वालों ने उसकी बाइक उसका मोबाइल ले लिया था. जिन्हे उधार चुकता करने के बाद उसे उसकी बाइक और मोबाइल वापस कर दिया गया.ऐसा ही बताना जा रहा है कि शुभम सिंह ने जुए में तकरीबन ढाई लाख रुपए हार गया था. जिसे चुका नहीं पाने के चलते हैं उधार देने वाले उसे तंग कर रहे थे. जिसके चलते उसकी बाइक और मोबाइल छीन लिया था. गौरतलब हो कि कुछ दिनों से कपसेठी थाना क्षेत्र के कई गांवों में ऑनलाइन जुआ खेलने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है.