Headlines
Loading...
कोरोना वायरस संक्रमण सेकेंड चरण में दिल्ली से कौन आया और कौन गया इसकी बनेगी लिस्ट !

कोरोना वायरस संक्रमण सेकेंड चरण में दिल्ली से कौन आया और कौन गया इसकी बनेगी लिस्ट !

KESHARI NEWS24




नई दिल्ली :  में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर बरेली में सतर्कता बढ़ा दी है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने जनता से अपील करते हुए उनसे और पार्षदों से सहयोगी की अपील की है। नगर निगम के सभी 80 पार्षद, सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा की जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली से आने वाले व्यक्ति की कोविड की जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण फिर शुरू हो गया है। सैकड़ों की तादात में लोगों का दिल्ली का आवागमन होता हैं। 

ऐसे में बरेली के भी संक्रमण से अछूता नहीं रहने की आशंका है। बरेली में संक्रमण न फैले इसके लिए शहर के सभी पार्षदों से कहा गया है कि उनके वार्डों में जो लोग दिल्ली से आ रहे हैं, ऐसे लोगों की वह तत्काल जांच कराएं और कोशिश हो कि बिना जांच के घर ना जाए। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी 5 से 10 दिन के भीतर तबीयत असहज हो या लक्षण दिखाई दे तो बगैर संकोच के फिर जांच कराएं ताकि संक्रमण से बचाया जा सके। शहर के पार्षदों ने अपने वार्डों में दिल्ली से आने वालों से कोरोना टेस्ट की अपील को लाउडस्पीकर से प्रचार की व्यवस्था भी होगी। 


नगरायुक्त अभिषेक आनंद ने कहा कि हमने तमाम सफाई कर्मचारियों को इस व्यवस्था में लगाया है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वालों से भी दिल्ली से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है।