![यूपी में बढ़ेंगी या घटेंगी बिजली कीमतें? आज राज्य सलाहकार समिति की बैठक में होगा फैसला](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgh3ev8QkxXOOEMILMA7GTyeZCHCGnlAVaqZWtkxLjxsx8GWNtFNb5_QPJpGZ70JOoQHjDx2tN6_G7y0u88OQzJ7aUFTdnxRz1w-gG_dwZgNb6Dc1IgDjU9kKCoCFgZ-j5CTtR-Xohm6Og/w700/1604632234431901-0.png)
UP news
यूपी में बढ़ेंगी या घटेंगी बिजली कीमतें? आज राज्य सलाहकार समिति की बैठक में होगा फैसला
लख़नऊ । राज्य विद्युत सलाहकार समिति की अहम बैठक शुक्रवार को होगी। जिसमें बिजली के प्रस्तावित दर को कम किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठेगा। नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में होने वाले इस वर्चुअल बैठक से पूर्व गुरुवार को उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को प्रस्ताव देकर आम उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त बोझ न डालने की मांग की। इस बैठक में यूपी पावर कारपोरेशन द्वारा नियामक आयोग में दाखिल नए स्लैब पर भी चर्चा होगी।
गोरखपुर के बिजली उपभोक्ताओं को समय से बिल मुहैया कराने के लिए बिजली निगम ने बिलिंग एजेंसी से व्हाट्सएप नम्बर जारी कराया है। यदि निर्धारित तिथि तक मीटर रीडर नहीं पहुंचता है तो उपभोक्ता अपने मीटर में दर्ज रीडिंग का फोटो या वीडियो व्हाट्सएप करके घर बैठे ही बिजली बिल प्राप्त कर सकते है। नगरीय अधीक्षण अभियंता ने बातया कि रीडिंग के आधार पर बिल बनाकर उपभोक्ता के वाटस्एप नम्बर पर भेज दिया जाएगा। उपभोक्ता बिल काउंटर पर जाकर या ऑनलाइन इसका भुगतान कर सकता है।
स्मार्ट मीटर भार जंपिंग और बत्ती गुल को लेकर परेशान यूपी पावर कारपोरेशन की मीटर से संबंधित दिक्कतें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। नया मामला यह आया है कि मीटर निर्माता कंपनियों द्वारा सप्लाई किए गए मीटर उपभोक्ता के घर लगे बिना ही बिजली की यूनिटें पढ़ रहे हैं। स्टोर में रखे-रखे ही मीटर पता नहीं कहां से बिजली खपत का भंडार अपने में समाहित कर रहे हैं। सौभाग्य योजना में इटावा में लगने वाले इलेक्ट्रानिक मीटरों में बिना लगाए ही यूनिट खपाने की बातें सामने आई हैं, जो इन मीटरों की क्वालिटी पर सवाल खड़े कर रही हैं।