Headlines
Loading...
यूपी : अब तक सवा दो करोड़ लोगों का हो चुका कोरोना टेस्ट, 1018 नए रोगी मिले

यूपी : अब तक सवा दो करोड़ लोगों का हो चुका कोरोना टेस्ट, 1018 नए रोगी मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच का आंकड़ा सोमवार को सवा दो करोड़ के पार पहुंच गया। देश में सर्वाधिक जांच करने वाले यूपी में अब तक 2,25,64,828 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक करीब दस प्रतिशत आबादी की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। यूपी के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और कर्नाटक दोनों में बराबर 1.3 करोड़ और महाराष्ट्र में 1.2 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। 

सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 1,018 लोग मिले और 1,397 रोगी स्वस्थ हुए। अब प्रतिदिन मिल रहे रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है। सोमवार को जितने मरीज मिले हैं, उतने पांच माह पूर्व जुलाई के प्रथम सप्ताह में मिलते थे। वहीं बीते 24 घंटे में 16 और रोगियों की मौत के साथ अभी तक कुल 8,212 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

नए स्ट्रेन से अलर्ट : स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के आने के बाद प्रदेश में लोगों से पर्याप्त सर्तकता बरतने की अपील की है। बेवजह भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाने और बुजुर्गों व बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने की हिदायत दी गई है।

कोरोना संक्रमित मां करा सकती हैं स्तनपान : कोरोना संक्रमित मां अपने नवजात शिशु को स्तनपान करा सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ऐसी मां मास्क व ग्लव्स पहनकर स्तनपान करा सकती हैं।

महीने भर में घटे 28.3 प्रतिशत एक्टिव केस : यूपी में बीते एक महीने में 28.3 प्रतिशत एक्टिव केस कम हुए हैं। सोमवार को कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 16,822 हो गई। इतने मरीज पांच महीने पहले जुलाई में प्रदेश में थे। एक महीना पहले कोरोना के एक्टिव केस 23,471 थे। इसमें 6,649 की कमी आई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 5.75 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 5.50 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.65 प्रतिशत हो गया है।