
UP news
माघ मेले और संत समागम में आने वाले श्रद्धालु कोविड-19 के प्रोटोकॉल का करें पालन : सीएम योगी
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रयागराज के माघ मेले 2020-21 और वृंदावन-मथुरा में प्रस्तावित 16 फरवरी से 28 मार्च तक होने वाले संत समागम-2021 की तैयारियों की समीक्षा की। यह आयोजन महत्वपूर्ण है। इन्हें प्रयागराज कुंभ-2019 की भांति स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, सुरक्षा व सुव्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। प्रयागराज में गंगा और वृंदावन-मथुरा में यमुना की निर्मलता व अविरलता सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव स्तर पर साप्ताहिक व पाक्षिक समीक्षा करते हुए तैयारियों की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को दी जाए। माघ मेले और संत समागम में आने वाले श्रद्धालुओं विशेष कर कल्पवासियों व साधु-संतों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। साथ में सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं। मेला क्षेत्र में सुविधाएं मुहैया कराने और सुरक्षा पर कोई समझौता न किया जाए।
उन्होंने अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए माघ मेले और संत समागम में आने वाले श्रद्धालु कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें। मेला क्षेत्र में मेडिकल टीम सर्विलांस के माध्यम से कोविड से बचाव के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी। राज्य सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में है, लेकिन इसका खतरा टला नहीं है। सतर्कता, बचाव व सावधानी जरूरी है। कोई व्यक्ति आयोजन क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव मिलने पर उसे तुरन्त अस्पताल भेजकर शीघ्रता से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए और संबंधित व्यक्तियों के क्वारंटीन की व्यवस्था की जाएगी। बेहतर सर्विलांस और नियंत्रण के लिए प्रयागराज के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की तरह वृंदावन-मथुरा में भी इसे स्थापित किया जाए। अनावश्यक और गैर जरूरी भीड़ को नियंत्रित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में गंगा एक जनवरी से 16 फरवरी और वृंदावन-मथुरा में यमुना एक फरवरी से 28 मार्च तक निर्मल और अविरल प्रवाह की व्यवस्था की जाए। इनमें गिरने वाले अवशेष, सीवर व नालों को बंद किया जाए। आयोजनों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की गंदगी न रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रयागराज व वृंदावन-मथुरा के डीएम समेत संबंधित विभागों से तैयारियों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान माघ मेला 2020-21 और संत समागम-2021 के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।