
Covid-19
बुलंदशहर : कोविड एल-2 अस्पताल से चार कोरोना मरीज फरार, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कोविड 19 एल-2 अस्पताल से धोखाधड़ी और पोक्सो सहित अन्य धाराओं के 4 आरोपी फरार हो गए। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फरार हुए 4 आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार कर कोविड-19 अस्पताल लाया जा रहा है।
19 दिसंबर को कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में रिंकू और मोनू निवासी गांव ढांकर और पॉक्सो की धारा में यामीन निवासी इस्लामाबाद को गिरफ्तार कर जेल लेकर पहुंची थी, जहां कोरोना जांच के बाद तीनों संक्रमित आ गए। इसके बाद तीनों को खुर्जा के कोविड-19 एल-2 अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं 20 दिसंबर को मारपीट की धाराओं में असद निवासी इस्लामाबाद को भी पुलिस जेल लेकर पहुंची थी। असद भी कोरोना संक्रमित मिला था। उसे भी कोविड-19 एल 2 वार्ड में पहुंचाया गया।
Bulandshahr: Four COVID-19 positive prisoners who were admitted at a hospital escaped.
"Police have managed to nab three of them while search in on for the fourth accused," says SSP Santosh Kumar. pic.twitter.com/MIA50j23Pm
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2020
रविवार शाम चारों आरोपी अस्पताल के जीने की कुंडी तोड़कर फरार हो गए। चारों आरोपियों के भागने की सूचना पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पहुंचकर पुलिस को फरारउत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कोविड 19 एल-2 अस्पताल से धोखाधड़ी और पोक्सो सहित अन्य धाराओं के 4 आरोपी फरार हो गए। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फरार हुए 4 आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार कर कोविड-19 अस्पताल लाया जा रहा है।
19 दिसंबर को कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में रिंकू और मोनू निवासी गांव ढांकर और पॉक्सो की धारा में यामीन निवासी इस्लामाबाद को गिरफ्तार कर जेल लेकर पहुंची थी, जहां कोरोना जांच के बाद तीनों संक्रमित आ गए। इसके बाद तीनों को खुर्जा के कोविड-19 एल-2 अस्पताल में पहुंचाया गया। वहीं 20 दिसंबर को मारपीट की धाराओं में असद निवासी इस्लामाबाद को भी पुलिस जेल लेकर पहुंची थी। असद भी कोरोना संक्रमित मिला था। उसे भी कोविड-19 एल 2 वार्ड में पहुंचाया गया।
Bulandshahr: Four COVID-19 positive prisoners who were admitted at a hospital escaped.
"Police have managed to nab three of them while search in on for the fourth accused," says SSP Santosh Kumar. pic.twitter.com/MIA50j23Pm
— ANI UP (@ANINewsUP) December 27, 2020
रविवार शाम चारों आरोपी अस्पताल के जीने की कुंडी तोड़कर फरार हो गए। चारों आरोपियों के भागने की सूचना पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। एसएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पहुंचकर पुलिस को फरारआरोपियों को जल्दी तलाशने के निर्देश दिए। रात को तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया।