Headlines
Loading...
लखनऊ आयकर विभाग ने आज दोपहर में सर्राफा कारोबारी के यहां 20 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी।

लखनऊ आयकर विभाग ने आज दोपहर में सर्राफा कारोबारी के यहां 20 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी।

KESHARI NEWS24



लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चौक के सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद्र जैन के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापे के बाद करीब 20 करोड़ रुपये की इनकम टैक्स चोरी पकड़ी गई है. आयकर विभाग के करीब 50 अधिकारियों ने कैलाश जैन के चार ठिकानों को 36 घंटे तक खंगालने के बाद तमाम संदिग्ध दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा मौके पर पांच करोड़ रुपये जब्त किए गए है, जिसमें करीब 1.20 करोड़ रुपए के जवरात और 3.80 करोड़ की नगदी है. आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 20 करोड़ रुपये की कर चोरी के प्रमाण मिलने के बाद सर्राफा कारोबारी को टैक्स के अलावा तगड़ा जुर्माना भी चुकाना होगा.

आयकर विभाग की चार टीमों द्वारा आज करीब एक बजे चौक के मशहूर सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद्र जैन के दो प्रतिस्ठानों पर छापा मारा गया था. वहीं दो अन्य टीमें उनके आवास को भी खंगालने पहुंची थी. आयकर विभाग ने यह कार्रवाई सर्राफा कारोबारी द्वारा करोड़ों रुपये की कर चोरी अंजाम देने के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद डीजी इंस्टिगेशन के निर्देश पर की थी।