Headlines
Loading...
देश भर में 5 लाख से ज्यादा पुलिस के पद खाली, एक पुलिसवाले के कंधे पर होंगी करीब 512 लोगों की जिम्मेदारी

देश भर में 5 लाख से ज्यादा पुलिस के पद खाली, एक पुलिसवाले के कंधे पर होंगी करीब 512 लोगों की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: सीआरपीएफ (CRPF) और (BSF) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 1.27 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं. इस बात की जानकारी ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलमेंट ने 1 जनवरी 2020 तक की पुलिसिंग रिपोर्ट जारी करते हुए बताया. रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न राज्यों की पुलिस में भी 5.31 लाख पद खाली हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों में कुल 26,23,225 पद स्वीकृत हैं, जबकि सेवा में 20,91,488 पुलिस कर्मी हैं. लिहाजा विभिन्न राज्यों के पुलिस बल में एक जनवरी 2020 तक 5,31,737 पद खाली पड़े थे. इन आंकड़ों में नागरिक पुलिस, जिला सशस्त्र पुलिस, विशेष सशस्त्र पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन के पद को भी शामिल किया गया है. 
1 लाख की आबादी पर हैं 195.39 पुलिसकर्मी

रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में देश के विभिन्न पुलिसबलों में 1,19,068 पदों पर नियु्क्तियां हुई हैं. जिसके अनुसार इस समय हर पुलिसकर्मी पर लोगों की जिम्मेदारी का अनुपात यानी पीपीपी 511.81 है. जबकि पुलिस पॉपुलेशन रेशियो के हिसाब से हर एक लाख पर 195.39 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी आवश्यक है.